पंकज दुबे रिपोर्टर

👉🏻 विधानसभा अध्यक्ष अंकुश जायसवाल ने ली बैठक
👉🏻ब्लॉक युवक कांग्रेस उमरेठ अंतर्गत उमरेठ नगर युंका की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यलय उमरेठ में नगर अध्यक्ष टिंकू साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
👉🏻बैठक में मुख्य रुप से युंका विधानसभा अध्यक्ष अंकुश जयसवाल उपास्थित रहे। बैठक में संघटनात्मक चर्चा की गई। अपने उद्द्बोधन में श्री अंकुश जयसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवक कांग्रेस की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। माननीय नकुलनाथ जी के द्वारा दिए गए एक बूथ बीस यूथ कार्यक्रम से कांग्रेस को विजय श्री प्राप्त होगी।👉🏻बैठक में ब्लाक एवं नगर युवक कांग्रेस उमरेठ में विभिन्न नियुक्तियां कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए
👉🏻 कमलेश पवार को महामंत्री ब्लाक युवा कांग्रेस बनाया गया
👉🏻हितेंद्र चन्द्रवंशी व करण प्रजापति को नगर कार्यकारी अध्यक्ष, मोहित साहू व सतीश मोहबे को नगर महामंत्री, अज्जु साहू को नगर उपाध्यक्ष ओर वही राज साहू व सोहेल शाह को युंका कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया
👉🏻इस दौरान मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश साहू, आशिफ अली, पंच कृष्णकांत पाल, प्रदीप साहू, चन्द्र सागर प्रजापति, निखलेश साहू, अनिल भौसोम, कमलेश कुमरे, अतुल चौहान, आकाश सोनी, राजपाल उइके, पंकज साहू, कुलदीप डोके इत्यादि उपास्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश