बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष राज
बैतूल कोसमी के पास मिला अर्धनग्न व्यक्ति जोकि मानसिक विक्षिप्त थे हमारी टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में इटारसी रोड से निकल रहा है
हमारी टीम हेल्प केयर यूथ क्लब मौके पर पहुंचकर उस मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को टीम द्वारा बात की व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बता पाए जो कि गोंडी भाषा में भी बात कर रहा था हमारी टीम ने पास के शौचालय में ले जाकर उसकी हालत में सुधार किया नए कपड़े लेकर ठंड के कारण व्यक्ति को ब्लैंकेट और स्वेटर भी दिए और खाना खिला कर कारगिल चौक पर अच्छी अवस्था में कर कर छोड़ दिया गया टीम द्वारा संचालक मुस्कान और उनकी पूरी टीम निसार खान चिंटू साहिल साह नफीस खान स्वाति यादव विमल मालिवी तारा दुर्वे बताया गया आश्रम की व्यवस्था नहीं है इसलिए इन लोगों को इनकी हालत में अच्छा सुधार करके व्यवस्थित वापस छोड़ दिया जाता है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल