स्टेट हैड एम.पी. अभिषेक शर्मा

खिलचीपुर। मध्य प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस पकवाड़ा 1नवंबर से 7 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा गुरुवार की रात 8 बजे शहर के बस स्टैंड स्थित जय स्तंभ स्मारक के पास 67 दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
इस मौके पर आकर्षक रंगोली बनाई गई एवम रोशनी की गई ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार,उपाध्यक्ष शीतल शर्मा,पार्षद राधा गुप्ता,संदीप शर्मा,शंभू मेवाडे,संकेत जावा ,सी एम ओ अवधेश सिंह सेंगर ने दीप जलाए ।इस मौके पर मध्यप्रदेश गान गाया गया । वही मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी रामकरण मालाकार द्वारा स्वच्छता अभियान में कहा गया है कि हम इसके लिए प्रयास करेंगे. नगर को सुंदर बनायेंगे। उसी नगर के नागरिकों को पॉलीथिन का उपयोग करने के बजाय कपड़े के थैलों का उपयोग करना चाहिए। ताकि शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाया जा सके, सब्जी खरीदने जाएं तो कपड़े का थैला लेंकर जाये पॉलीथिन में न लाएं। घर से निकले कूड़ा करकट को इधर उधर सड़क पर ना फेंके कचरा गाड़ी या हाथ गाड़ी गली मोहल्ले में आती हो उसमें ही डालें। जिससे अपने आसपास का वातावरण साफ-सफाई शुद्ध वातावरण विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर अध्यक्ष राम जानकी मालाकार ने स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए नागरिकों से नगर शहर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने में सहयोग की अपील की गई!!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश