ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


कलेक्टर दीपक आर्य, एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने मकरोनिया खाद वितरण केंद्र नई गल्ला मंडी वितरण केंद्र एवं निजी वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं उनका स्टाक चेक किया। इस दौरान तहसीलदार रोहित वर्मा भी उनके साथ थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने किसान भाइयों से चर्चा की एवं कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप सभी शान्ति के साथ खाद ले सकते हैं उन्होंने कहा कि समस्त विपणन संघ की वितरण केंद्रों पर चार-चार मशीनें लगाई जाए। जिससे कि शीघ्रता से खाद वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वितरण केंद्रों पर पेयजल की भी व्यवस्था की जावे। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी निजी वितरण केंद्रों पर राजस्व के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे कि किसी भी स्थिति में कालाबाजारी न की जा सके और किसान भाइयों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।
उन्होंने आज निजी वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया और उनके स्टाक को चेक किया ,उन्होंने वितरण केंद्र के साथ निजी वितरण केंद्रों की गोदामों का भी निरीक्षण किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल