ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


कलेक्टर दीपक आर्य, एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने मकरोनिया खाद वितरण केंद्र नई गल्ला मंडी वितरण केंद्र एवं निजी वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं उनका स्टाक चेक किया। इस दौरान तहसीलदार रोहित वर्मा भी उनके साथ थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने किसान भाइयों से चर्चा की एवं कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप सभी शान्ति के साथ खाद ले सकते हैं उन्होंने कहा कि समस्त विपणन संघ की वितरण केंद्रों पर चार-चार मशीनें लगाई जाए। जिससे कि शीघ्रता से खाद वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वितरण केंद्रों पर पेयजल की भी व्यवस्था की जावे। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी निजी वितरण केंद्रों पर राजस्व के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे कि किसी भी स्थिति में कालाबाजारी न की जा सके और किसान भाइयों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।
उन्होंने आज निजी वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया और उनके स्टाक को चेक किया ,उन्होंने वितरण केंद्र के साथ निजी वितरण केंद्रों की गोदामों का भी निरीक्षण किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश