ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


सागर जिला के विकास खण्ड राहतगढ़ ग्राम पंचायत नरयावली में
उत्कृष्ट सी.एम.राइज विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गांव से आने वाले बच्चों को साइकिल वितरित की गई एवं सी.एम.राइज विद्यालय की विशेषता बताते हुए अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई भी बाधा नहीं आने की बात कही। मुख्य रूप से शामिल हुऐ विधायक प्रदीप लारिया, विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी पाठक राघवेंद्र राजपूत, डॉ. नरेंद्र रावत राजू आदिवासी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, महामंत्री भानु राजपूत, जिला सदस्य सर्वजीत सिंह जनपद सदस्य शिवपाल यादव, कैलाश यादव, पंडित ब्रजेश शुक्ला, लोटना युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुरारी यादव, सुमत जैन, सरपंच छोटेलाल आदिवासी, उदय सिंह ठाकुर, डाबरी रामजी ठाकुर भापेल, सोहन ठाकुर बरखेड़ी, गोपाल रामजी राजपूत बसिया, गोल्डी जैन, नरयावली भुआनी टोंटे सत्तू पडा, बलराम साहू राघवेंद्र सिंह, भापेल रामगोपाल सोनी, कांचरी अंचल साहू, पुस्पेंद्र साहू, सेसंश जैन विद्यालय प्राचार्य आशा जैन सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल