ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
बैतूल नगर पालिका की लापरवाही आई सामने पाइप लाइन से बह रहा है पानी
बैतूल जिले नगर पालिका की भारी लापरवाही देखने को मिल रही है जो पानी की पाइप लाइन मैं से बच्चा जेल चौराहा पर मेन रोड पर पानी बह रहा है कंप्लेंट करने के बाद भी किसी का ध्यान नहीं है यही रवैया हमारे जिले के नगर पालिका क्षेत्र का है जहा अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है लापरवाही के चलते मेन रोड पर पानी बहने से एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है किंतु यही हालत हमारे जिले की इस शहर के बच्चा जेल मेन चौराहा पर यह आलम हमें देखने को मिला जहां एक और कई वार्डों में पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और यहां देखो पाइपलाइन लीकेज होने से कई लीटर पानी रोड पर बहे रहा है प्रताप वार्ड बच्चा जेल चौराहा के पार्षद के नॉलेज में डालने के बाद भी यहां पर लापरवाही बढ़ती जा रही है कई बार यहां पर पानी लीकेज होकर रोड पर बहता है कंप्लेंट करने के बाद भी नगर पालिका कहती है कि हमने सुधार कर दिया है किंतु आज तक यहां पर ऐसा कोई सुधार नहीं हुआ है यह आलम आज भी यहां पर हमें देखने को मिल रहा है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल