ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



सागर राहतगढ़ सागर राहतगढ़ के ग्राम बेरखेड़ी में करीब 07 बजे ट्रक ने मवेशियों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि 03 मवेशियों मौके पर दम तोड़ दिया 03 घायल हो गए घायल का इलाज जारी है मृत मवेशियों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई जानकारी के अनुसार अजुद्दी पिता पंचा अहिरवार निवासी बेरखेड़ी मवेशियों को रोड पर भगा रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों को टक्कर मार दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया पोस्ट मार्टम कराया गया एवं पंचनामा बनाकर मवेशियों को जमीन में दफना दिया ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 4345 सागर से इन्दौर की ओर जा रहा था लापरवाही के चलते अपराध क्रमांक धारा 279/ 429 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है एस आई भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल