मुकेश कुमार पुरवंशी रिपोर्टर





आज तहसील अटेर मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एस आई एस Ltd कम्पनी से आए भर्ती अधिकारी डी पी एम श्री अमृतलाल परस्ते, डी ए एम श्री भीकाराम अटल जिला प्रबंधक, श्री रामेंद्र सिंह सेंगर विकास खण्ड प्रबंधक, श्री अमित पाठक, एस आई एस अधिकारी अनूप पांडेय आदि सिक्योर्टी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कम्पनी के भर्ती अधिकारियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाया जिसमे आस पास के कई गांवों से नव युवकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा भाग लिया जिसमें शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक माप तौल के आधार पर सिलेक्ट हुए युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र पुराना डी ए वी स्कूल निगाही, निकट नवानगर थाना सिंगरौली बुला कर भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न किया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी