नाबालिक बालिका की तलाश कर किया दस्तयाब, आरोपी को लिया हिरासत में
नाबालिग एवं गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिले में जारी अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है । वहीं नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है दिनांक 18.04.21 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 148/21 धारा 363 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण नाबालिक से संबंधित होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कप्तान द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर अपहर्ता को दस्तयाव करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री ए.एस. जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रकाशचंद पटेल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने सउनि बीएस खीची के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयावी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । वहीं टीम ने प्रकरण में तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर दिनांक 20.04.2021 को अपह्त बालिका को दस्तयाव किया गया साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई । अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिस पर से प्रकरण में अन्य वांछित धाराओं का इजाफा किया गया है । कोरोना कर्फ्यु के दौरान भी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से किए गए इस कार्य पर आम नागरिकों में पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
अपहर्ता की दस्तयावी एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने में निरीक्षक प्रकाशचंद पटेल थाना प्रभारी जीरापुर, उनि. मोनिका राय कोतवाली राजगढ़, सउनि बीएस खीची, आर. 541 शिवसिंह दाँगी, आर. 237 गणेश धाकड़, आर. 781 अमित श्रीवास्तव, आर. चालक 555 महेन्द्र रघुवंशी, म.आर. 951 अर्चना राय, म.आर. 913 पूजा रघुवंशी, सैनिक 116 हरीसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
राजगढ़ से ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा