*लगातार तीन दिनों से मेले में उमड़ी भीड़ सिंघाड़े की जमकर बिक्री हुई*
बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर




जिले की बदनावर तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत जलोदखेता के अधीनस्थ प्राचीन पर्यटक स्थल कोटेश्वर धाम में चल रहे कार्तिक मेले में लगातार तीन दिनों से जमकर भीड़ उमड़ रही थी लोगों ने मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी की हैं। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक मेले का आयोजन का समापन गुरुवार को होना था। किंतु क्षेत्र के लोगों में दिख रहे उत्साह एवं भीड़ को देखते हुए मेला समिति ने मेले को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। और आज शुक्रवार को समारोहपूर्वक मेले का समापन होगा। यहां आयोजित होने वाला कार्तिक मेला काफी प्रसिद्ध हैं। प्रदेश कई जिलों से दुकानदार यहां आकर अपनी दुकान लगाते हैं। मेले में झूला,चकरी, मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा से ही यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे। आज भी मेले में भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी। मेले में चाट, खिलौने, बर्तन क्राकरी, रेडीमेड वस्त्र, जूते चप्पल,कृत्रिम फ्लावर, चूड़ियां, नकली ज्वेलरी, घरेलू उपयोग के सामान आदि की खूब बिक्री हुई हैं। साथ ही सिंघाड़े की जमकर मांग रही हैं। बता दे कि प्रतिवर्ष जनपद पंचायत बदनावर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत जलोदखेता के सहयोग से कोटेश्वर धाम मेला आयोजित किया जाता है। मेले की सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद पंचायत बदनावर संभालती है।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ