राधेश्याम सोनी रिपोर्टर
बैतूल l बोरदेही थाना क्षेत्र में कई दिनों से बड़े स्तर पर जुआ सट्टा चल रहा था
लेकिन बोरदेही पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे थे जिसके चलते पुलिस की छवि खराब हो रही थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बोरडेही टी आई ने जुआ सट्टा खेलने खिलाने वालों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की तब जिला मुख्यालय से गठित टीम ने बोर देही थाना क्षेत्र के टाडी टेकड़ा नमक स्थान चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मार कर 80हजार रुपए सहित 12लोगों पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की है l साथ ही बोरदेही टी आई और प्रधान आरक्षक को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है l
11 नवंबर को बोरदेही थाना क्षेत्र में जुआ चलने की सूचना मिली थी जिस पर मुख्यालय से एक टीम गठित कर बोरदेहि थाना क्षेत्र भेजा गया और टीम ने टाडी टेकड़ा नमक स्थान चल रहा बड़ा जुआ पकड़ा जंहा से 12लोगों को ताश के पत्तों पर दांव लगाए जा रहे थे पुलिस ने जुआ खेलते 12 जुआरियों को पकड़ा उनके पास से 80 हजार रुपए , 9 मोबाइल,1 स्कार्पियो वाहन और 19 बाइक भी जप्त किए l पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ बोर देही थाना में जुआ एक्ट 476 / 22 धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया l
टी आई सहित प्रधान आरक्षक लाइन अटैच
बोरदेही थाना टी आई जयंत मार्सकोले को थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कई बार निर्देशित किया गया लेकिन टी आई द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई टी आई द्वारा अपने कर्त्तव्यों का पालन नहीं किया अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर एसपी ने टी आई जयंत मर्सकोले और प्रधान आरक्षक राजकुमार धुर्वे को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र पर लाइन अटैच कर दिया है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र