Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर

जिले की बदनावर तहसील में अवैध धंधों के बारे में जानकारी दस्तावेजी प्रमाण के साथ पत्रकारों को उपलब्ध करायेगे–गौतम
दीपावली के इस मिलन समारोह में पत्रकारों ने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सत्य को सत्य व गलत को गलत लिखेंगे।
कांग्रेस पार्टी द्वारा मीडियाकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियो का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी गार्डन मे किया गया। मिलन समारोह में आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जगजीवनसिंह पंवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीपसिंह चौहान, पुरुतोषम शर्मा, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष भूपेंन्द्रसिंह जादौन, गोर्वधनसिंह डोडिया व जिला पंचायत सदस्य अशोक डावर, प्रतिनिधि निर्देश सोनगरा,एवं सेवादल के श्याम अग्निहोत्री, डॉ.पवन जैन,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील सांखला, पार्षद जगदीश पाटीदार, महिपालसिंह पंवार,हरीश मांगलिया मंचासीन थे। समस्त अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पत्रकार डॉ.गोपालसिंह ठाकुर,धर्मेन्द्र अग्निहोत्री,पप्पी बना,अनुप जायसवाल,गोपाल पाटीदार, मनोहर पाटीदार,जमील कुरेशी व दिग्विजयसिंह चुंडावत,घनश्यामसिंह डोडिया व विनोद शर्मा द्वारा किया गया। शब्दो से स्वागत में कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने मीडिया प्रभारी को पार्टी के जनप्रतिनिधी व पत्रकारो के मध्य सेतू के रुप में कार्य करना बताया। साथ ही पत्रकारों के हित के लिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधी हमेशा तैयार रहेंगे। पत्रकारों के लिए बदनावर व नागदा में प्रेस क्लब भवन की मांग भी रखी गयी।
कार्यकम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां जैसे सटटा, जुंआ व मादक पदार्थो के बारे में पत्रकारों को दस्तावेजी प्रमाण के साथ जानकारी दी जाएगी। राजनीति के चलते क्षेत्र में अवैध कारोबार की बाढ़-सी आ गयी है। मादक पदार्थो से युवा पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए उन्हें बचाने का सबसे बड़ा लक्ष्य हमने बनाया है। पत्रकारों को कहा कि क्षेत्र में कैसा विकास हो रहा है। उससे जनता को अवगत कराया जाए। प्रेस क्बल भवन को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम दोनो स्थानों पर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन बनेगा। नर्मदा का पानी,नल जल योजना,हेंडवास युनिट, आर.ई.एस.के निर्माणाधीन सड़को सहित कई मामले जनता के समक्ष उजागर होना चाहिए। तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोर्वधनसिंह डोडिया ने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते है कि बदनावर के विकास के लिए समस्त पत्रकार आपके साथ खड़े है। और बदनावर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर राजेन्द्र जी माथुर ने दिलाई है। उसी तरह पत्रकार स्वर्गीय रियाज मोहम्मद कुरैशी ने भी सत्य को सत्य लिखा है। तहसील पत्रकार संघ ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह जादौन ने कहा कि गौतम जी समाज सेवा का काम कर रहे है। लंबे समय से मजबुत विपक्ष की आवश्यकता थी। कहते है कि मजबुत विपक्ष नही होता है,तो सत्ता पक्ष गलत काम करने से भी परहेज नहीं करता है। क्षेत्र में कांग्रेस मजबुती से उभर रही है। हम भी आपके साथ है। और सत्य को सत्य लिख कर उजागर करेंगे। सही को सही और गलत को गलत लिखने का साहस करेेगें,गलत काम को उजागर करेंगे। सेवादल के श्याम अग्निहोत्री ने कहा कि लोग राजनीति में आकर पैसा कमाते है। परंतु बालमुकुंदसिंह गौतम ने पैसा लगाया हैं। दीपावली मिलन समारोह के इस आयोजन में चौथा स्तंभ को सम्मानित भी किया है। पत्रकार महेश पाटीदार को कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर समस्त पत्रकारों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुथ प्रंबधन प्रकोष्ठ प्रभारी देवपालसिंह जादव ने किया। आयोजन मे ओमप्रकाश परमार,अतुल बाफना,निर्मल वर्मा,प्रकाश निनामा,ईश्वरसिंह भाटबांमदा,ओम पटेल, राधेश्याम तारोदिया,जगदीश भेसोटिया,सदाशिव बोरिया एवं पत्रकार नितीन सांखला,पंकज गुजराती,दिनेश रघुवंशी,राहुल बैरागी,आदित्य धाडक,विक्की राजपुरोहित,आंनद अग्निहोत्री, अल्ताफ मंसूरी,रमेशचंन्द्र धबाई,श्रवण गौर,राहुल शर्मा, अजय पाटीदार,अनुप जायसवाल,बंटी बाबा, चन्द्रकमल पाटीदार,निलेश जैन,विशाल निक्कम,दुर्गेश प्रजापत,निकेश सोनी,गोपाल पाटीदार,जगदीश शर्मा,जितेंन्द्र जोशी,प्रदीप पंवार,दीपेन्द्रसिंह झाला,मनीश शर्मा,मोहित राठौड,नरेंन्द्र जैन,नवीन चौहान,प्रेमलता जायसवाल, शरीफ गोनावद,सोहनलाल सेठ,सुरेशसिंह चौहान,विकास क्षोत्रिय,पवन वैण्णव,आशीष परमार,राकेशसिंह चौहान,प्रेमसिंह चावडा,हितेष शर्मा,शिवशंकर रिंगनोदिया,कृष्णा मारु,एवं खिलेडी,कडोदकला,कोद, कानवन,नागदा,टकरावदा,पाना,दोतरीया,भेसोला,मुलथान, बिडवाल सहित ग्रामीण अंचल के पत्रकार मौजूद थे।