संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ बैतूल
*हत्या के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया निरीक्षण*
मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 वर्ष ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा हाल टिकारी जिला बैतूल का शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे शमशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर थाना गंज में पाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जिला, एफएसएल/फिंगरप्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए। मृतक की हत्या धारदार हथियार से घाव पहुंचाकर की गई है मृतक के सिर चेहरे सीने एवं पीठ में लगभग 15_16 धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचक थाना प्रभारी गंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी एवं थाना गंज संदीप परतेती एवम पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा
मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 वर्ष ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा हाल टिकारी जिला बैतूल का शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे शमशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर थाना गंज में पाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जिला, एफएसएल/फिंगरप्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए। मृतक की हत्या धारदार हथियार से घाव पहुंचाकर की गई है मृतक के सिर चेहरे सीने एवं पीठ में लगभग 15_16 धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचक थाना प्रभारी गंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी एवं थाना गंज संदीप परतेती एवम पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र