एस पाटीदार रिपोर्टर



पुण्य सलिला मां नर्मदा के उत्तरी कोख में विराजित श्री धाम ,अंबिका आश्रम बालीपुर में सर्वधर्म ब्राह्मणी महिलाओं की संगोष्ठी हुई ।इस पावन पवित्र भूमि जो कि परम पूज्यनीय श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज (बाबा जी) द्वारा सन् 1945 से अखंड ज्योत को भविष्य तक प्रज्वलित करते हुए अनवरत के लिए उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज बखूबी उनके कार्य को अंजाम दे रहे है।समय-समय पर बड़े से बड़े धार्मिक कार्य भी कर रहे हैं।
श्री योगेश जी महाराज ने कहा कि पूज्य ब्रह्मणी मातृ शक्ति, एवम् बहनों को शास्त्र,पुराण , दैनिक संध्या, ध्यान , गायत्री जप,तप एवम् अध्यात्म कार्य को करते रहना चाहिए। हिन्दुत्व को संस्कारित करने का कार्य अनादिकाल से ब्राह्मणों का ही रहा है । स्वयं को संस्कृत पड़कर संस्कारित करने का प्रयास करें तथा उसे समाज के बीच स्थापित करें । बटूको को दिन की शुरुआत माता पिता के पैर छूकर करना चाहिए। माता पिता के आशीर्वाद से बच्चे संस्कारित होते हैं ।संस्कारवान ही युवा सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है ।धर्म अतीत नहीं है ।धर्म दर्पण है। हमें देश, काल, परिस्थिति के अनुसार समझना चाहिए। हमारा जीवन यथार्थ और आदर्श होना चाहिए ।राष्ट्रीयता के अस्मिता बचाने के लिए शस्त्र और शास्त्र की आवश्यकता भी होती है। कर्तव्य करते चलो, आनंद की अनुभूति होगी ।धर्म का धारण करना ही जीवन है। धर्म जीवन जीने की कला सिखाता है। ब्राह्मण दंपति के साथ गायत्री मंत्र ,जाप करना चाहिए । पूज्यनीय श्री गजानन महाराज जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम 5 से 6 मार्च तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक ब्राह्मण एवम ब्राह्मणी को 24 माला गायत्री मंत्र की जप होगी ।ब्राह्मण के मूल तत्व जो भूल गए, उनको वापस मूल भावना से जोड़ना है। यह ब्राह्मणी महिलाओ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम है ।इंदौर विधान सभा श्रेत्र क्रमांक 2 के विधायक श्री रमेश मेंदोला के नेतृत्व में 400 ब्राह्मणी महिलाओं का एकत्रित किया गया। सत गुरुदेव सेवा समिति के जगदीश चंद्र पाटीदार ने बताया कि जन्मोत्सव पर गायत्री मंत्र जाप, 108 रामचरितमानस पाठ, गायत्री चालीसा , 108 पाठ दुर्गा चालीसा,108 पाठ हनुमान चालीसा का भक्तो से करवाने का भी निर्णय लिया गया। ब्राह्मणों को जाग्रत,उत्थान करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ी समझ सके।ब्राह्मण समाज के प्रमुख चंद्र मोहन जी दुबे, दिनेश शर्मा, कोमल दीक्षित, सचिन अत्रे, अशोक चतुर्वेदी, कमलेश दुबे, नितिन पांडे ,बंटी महाराज, अरूण भार्गव उपस्थित थे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ