किरण रांका रिपोर्टर


नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 14 स्थित दो अलग-अलग स्थानों पर नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया, जिसका भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद द्वारा पूर्ण विधि-विधान से किया गया। वहीं वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका में प्रथम बार भाजपा की अध्यक्ष बनने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में दो स्थानों पर अलग-अलग सीसी नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है जो राजेश गुप्ता के मकान से इंजीनियर अग्रवाल के मकान तक एवं रामेश्वर राठौर के मकान से सुरेश वर्मा के मकान तक बनेगी। उक्त नाली के बनने से वर्षा ऋतु मंे होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा व वार्ड पार्षद श्रीमती तारा कटारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद तारा कटारिया, पार्षद रवि शर्मा, जगदीश सोनी, रामचंदर सोनी, सुरेश वर्मा, अतुल जैन, नितीन महांकाल, सुमित मेहता, सुभाष सिसौदिया, जितेन्द्र बुदासा, सुशील यादव, मनीष धारवां, राजेश वर्मा आदि मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश