इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर


अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले दो ड्रग माफिया पुलिस गिरफ्त में.
*उज्जैन पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम और महाकाल थाने की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही पर कप्तान ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की
उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजित बाकलवाल , क्राईम ब्रांच आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा, कोतवाली सीएसपी ओ.पी. मिश्रा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ विक्रता के विरुद्ध सघन चैकिंग का अभियान चलाया गया और मुखबीर इसी क्रम में महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम और क्राईम ब्रांच उज्जैन की टीम को दो ड्रग माफियाओं को क़ानून की जद में लेने में सफलता मिली
45 ग्राम स्मैक पावडर 17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग), दो मोबाईल फोन, एक मोटर सायकल प्लेटीना राजेस्थान पासिंग ….
अमरपुरा उज्जैन निवासी आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली आर्म्स एक्ट जुआ एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 से अधिक आपराधिक रिकार्ड हैं….पकड़ाए ड्रग सौदागरों से 45 ग्राम स्मैक पावडर और 17 ग्राम एमडी पावडर (ग) बरामद की गई है… जप्त शुदा अवैध मादक पदार्थ का विश्व बाजार में मुल्य करोडो रुपये है
उज्जैन क्राइम ब्रांच आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा की टीम और महाकाल पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की कि दो व्यक्ति स्मैक पावडर व एमडी पावडर लिये हुये लालपुर ब्रीज के नीच मोटरसायकल के पास खड़े होकर माल डिलेवरी करने के लिये खड़े हैं… सूचना पर नीचे दो लोगों को पकड़ा गया जिसमें से अमरपुरा उज्जैन निवासी स्मैक तस्कर के कब्जे से 275 पुडीया (टोकन) स्मैक पावडर की बरामद की गई…. जिसका कुल वजन 45 ग्राम स्मैक पावडर होना पाया गया….वहीं भवानी मण्डी झालावाड राजस्थान निवासी सहजानं पिता अनवर खान तस्कर के कब्जे से 17 ग्राम एमडी पावडर बरामद किया गया…. आरोपीगणो के कब्जे के दो मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल प्लेटीना बरामद की गई ह…..आरोपीगणों से उनके साथी व माल लाने के स्थान व अन्य साथी आरोपीयो के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है…. अमरपुरा उज्जैन निवासी यासीन पिता यूसुफ लाला तस्कर के पूर्व आपराधिक रिकार्ड होकर आपराधिक प्रवृत्ति का है
कार्यवाही की सराहनीय भूमिका में थाना महाकाल टीम-टीआई मुनेन्द्र गौतम, उनि जयंत डामोर, सउनि संतोष राव , वीर सिंह, आर, देवेन्द्र पाण्डेय ,आर. संजय शर्मा महाकाल पुलिस टीम…… क्राईम ब्रांच- उनि प्रतिक यादव, उनि संजय यादव, प्रकार कुलदीप भारद्वाज, प्रेम सबरवाल, आर.बलराम, आर. कपिल राठौर, आर. जितेन्द्र पाटीदार की रही
उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी में बताया उज्जैन पुलिस की इस साल की 56 वीं कार्यवाही है जिसमें 80 आरोपियों से 58 लाख की ड्रग जप्त की गई ह
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश