मोहन शर्मा रिपोर्टर



गुना।आज ग्राम म्याना मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की ओर से म्याना हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में नशा मुक्ति हेतु एक कार्यक्रम किया जिसमे शासकीय विद्यालय बच्चे, स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे जिसमे गुना से आये जिला समन्वयक मंजुसा सुलोमन,ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल, प्राचार्य हरिनारायण जाटव ने नशा को छोड़ने व अन्य लोगो को भी नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित किया व स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे बचने के उपाय विषय पर चर्चा करते हुए प्रभावी समझाइश दी। साथ ही सभी को नशा न करने के लिए सपथ दिलवाई गई
इस मौके पर म्याना समिति से मुकेश कुशवाह,देशराज यादव,राजीव साहू,मोहन शर्मा,संतोष जाटव, रिंकू देवलिया के साथ छात्र एवम स्कूल स्टाफ मौजूद रहा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल