हत्या के मामले में शामिल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये इनाम घोषित- पुलिस अधीक्षक
हरदा- पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने हत्या के एक मामले में लिप्त फरार आरोपी अनिल पिता रेवाराम मुंडेल निवासी रिजगांव तथा सुनील पिता रेवाराम मुडेल निवासी भैरोपुर की गिरफ्तारी के लिये 2-2 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होने आरोपीगण रेवाराम पिता बद्री मुंडेल निवासी रिजगांव, श्याम पिता रेवाराम सारण निवासी रिजगांव, राजू उर्फ राजेश पिता रेवाराम मुंडेल निवासी रिजगांव, गणेश पिता तेजराम मुंडेल निवासी रिजगांव, धर्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रामकिशन मुंडेल निवासी रिजगांव तथा मुकेश पिता भीकाजी मुंडेल निवासी कुंजरगांव की गिरफ्तारी के लिये 1-1 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त