पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शास. वीरांगना रानीदुर्गावती महाविद्यालय में व्याप्त समस्या हेतु SDM महोदय को ज्ञापन दिया गया , जिसमे , 1.महाविद्यालय मे अध्यनरत विद्यार्थियों की संख्या अनुसार पर्याप्त बैंच नहीं हैं बेंचो की पूर्ति जल्द की जावे ।
2.महाविद्यालय में खेल ग्राउंड को व्यवस्थित कराया जाय महाविद्यालय की साफसफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए महाविद्यालय मे पुस्तकालय की व्यवस्था कराई जाय ।
3.Bsc के विद्यार्थियों के लिए प्रोगशाला की व्यवस्था कराई जाय ।
4.St, sc के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जाय ।
6.महाविद्यालय मे केंटीन की व्यवस्था कराई जाय ।
इन सभी को मांगो के लेकर SDM ऑफिस में 2 घण्टे धरना देकर ज्ञापन दिया गया एवं जल्द से समस्याओ को दूर करने हेतु 15 दिवस का समय दिया गया है , जिसमे कटनी जिला संयोजक ऋषभ मिश्रा , भाग संयोजक सेवाराम जायसवाल , नगर मंत्री दीपक रॉय , मुस्कान , मनीष ,कंचन , पुनम , अनुज , मोनू , दीपक , अमित आदर्श , कुलदीप आदि कार्यकर्ता एवम महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित