पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शास. वीरांगना रानीदुर्गावती महाविद्यालय में व्याप्त समस्या हेतु SDM महोदय को ज्ञापन दिया गया , जिसमे , 1.महाविद्यालय मे अध्यनरत विद्यार्थियों की संख्या अनुसार पर्याप्त बैंच नहीं हैं बेंचो की पूर्ति जल्द की जावे ।
2.महाविद्यालय में खेल ग्राउंड को व्यवस्थित कराया जाय महाविद्यालय की साफसफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए महाविद्यालय मे पुस्तकालय की व्यवस्था कराई जाय ।
3.Bsc के विद्यार्थियों के लिए प्रोगशाला की व्यवस्था कराई जाय ।
4.St, sc के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जाय ।
6.महाविद्यालय मे केंटीन की व्यवस्था कराई जाय ।
इन सभी को मांगो के लेकर SDM ऑफिस में 2 घण्टे धरना देकर ज्ञापन दिया गया एवं जल्द से समस्याओ को दूर करने हेतु 15 दिवस का समय दिया गया है , जिसमे कटनी जिला संयोजक ऋषभ मिश्रा , भाग संयोजक सेवाराम जायसवाल , नगर मंत्री दीपक रॉय , मुस्कान , मनीष ,कंचन , पुनम , अनुज , मोनू , दीपक , अमित आदर्श , कुलदीप आदि कार्यकर्ता एवम महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश