विजय चौहान रिपोर्टर

संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन 29 नवंबर को सी. एम राइज उत्क्रष्ट विद्यालय मनवार के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा ब्लॉक समन्वयक विशाल दामके ने बताया कि मुख्यमंत्री कप स्पर्धा में कबड्डी , खो-खो , वॉलीबॉल , फुटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलो का आयोजन किया जाएगा जिसमे बालक/बालिका वर्ग टीम भाग लेंगी और पंजियन में खिलाड़ी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक ओर 2 पासवर्ड साइज फ़ोटो साथ लेके आये भाग लेने वाली खिलाड़ी की आयु 18 वर्ष से कम होना चाहिए ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल