जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

थाना सिविल लाईन जिला सागर दिनांक 22.11.22
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.09.2020 को फरियादी हल्ले उर्फ कैलाष पिता कमलेष कुर्मी उम्र 32 साल नि पथरिया जाट के द्वारा दिनांक 29.09.20 की रात्रि में 11.30 बजे देवू यादव व अन्य दो तीन लोगो के द्वारा घर में घुसकर गाली गुफ्तार करते हुये लाठी से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जो फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी देवू यादव व अन्य तीन के विरुद्ध अप क्र 198/20 धारा 458,294,323,325,506,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर धारा 307 ताहि का इजाफा किया गया एवं ईलाज के दौरान फरियादी हल्ले कुर्मी की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 449,302 ताहि का इजाफा किया गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी देवू यादव उर्फ अजय उर्फ देव कुमार पिता रामप्रसाद यादव निवासी सोमनाथ पुरम मोतीनगर सागर 2 अनिकेत पिता राजकुमार नेमा उम्र 20 साल निवासी बल्देवबाग हरदोल मंदिर थाना कोतवाली जबलपुर 3. ऋषभ पिता राकेष यादव उम्र 25 साल नि दीक्षितपुरा हरदौल मंदिर के पीछे जबलपुर 4 शीलेन्द्र गोटिया पिता शंकर लाल गोटिया उम्र 22 साल निवासी चेरीतार कन्याषाला के पीछे कोतवाली जबलपुर 5. गनेश अहिरवार के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो की तलाशी की गई । जिसमें आरोपी गण अनिकेत नेमा, ऋषभ यादव, शैलेन्द्र गोटिया, गनेश अहिरवार को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रकरण का मुख्य आरोपी देवू यादव उर्फ अजय उर्फ देव कुमार पिता रामप्रसाद यादव निवासी सोमनाथ पुरम का घटना दिनांक से फरार चल रहा था, एवं बार बार पुलिस से बचकर निकल जा रहा था।
आरोपी तलाश एव गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरोपी देवू यादव पर ईनाम घोषित किया गया। एवं प्रकरण की विवेचना सीआईडी को सौंपी गई।
आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक सागर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मकरोनिया थाना प्रभारी सिविल लाईन को सीआईडी की सहायता हेतु व विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे।
प्रकरण में सीआईडी, सागर पुलिस द्वारा आरोपी देवू यादव की लगातार तलाश की जा रही थी। किन्तु आरोपी देवू यादव लगातार पुलिस से लुक छिप रहा था। दिनांक 22.11.22 को मुखबिर द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी देवू यादव के जैसीनगर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर सूचना पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये जैसीनगर पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी देवू यादव उर्फ अजय उर्फ देव कुमार पिता रामप्रसाद यादव निवासी सोमनाथ पुरम का दस्तयाब हुआ। जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जहां से सीआईडी को आरोपी देवू यादव को सुपुर्द किया गया है।
तरीका- ए- वारदात- घर में घुसकर लाठियो से मारपीट, जान से मारने की धमकी देना , चोटो से आहत होकर फरियादी हल्ले कुर्मी की मृत्यु हो जाना।
आरोपीः- 1. देवू यादव उर्फ अजय उर्फ देव कुमार पिता रामप्रसाद यादव निवासी सोमनाथ पुरम
टीम का सराहनीय योगदान- उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, सउनि ममता सिंह, सउनि रेखा सिंह, प्रआर. अमित पटेल, प्रआर अमित शुक्ला (सायबर सेल) प्रआर अमर शुक्ला (सायबर सेल), आरक्षक कौस्तुभ मणि पाठक, अमन स्वामी, मआर प्रीति मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश