मोर्डन स्कूल में रविवार को प्रात:11 से साय: 6 बजे तक खुली रहेगी प्रदर्शनी
टेरेस गार्डनिंग से पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा श्री बघेल
मोहन शर्मा रिपोर्टर



गुना, भारत विकास परिषद शाखा गुना एवं टेरेस गार्डनिंग ग्रुप गुना द्वारा आयोजित ” टेरेस गार्डन पौध प्रदर्शनी” का शुभारंभ शनिवार को मॉर्डन स्कूल गुना में एस डी एम वीरेंद्र सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य में माँ भारती व विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, भाविप के कार्यकारिणी सदस्य आनंद कृष्णानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथि सत्कार पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने अपने उध्बोधन में कहा कि परिषद व टेरेस गार्डनिंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा गुना नगर में इस तरह के प्रयास से पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इस प्रदर्शनी को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की सलाह दी व प्रशासन की औऱ से सहयोग का आश्वाशन दिया।
स्वागत उध्बोधन में शाखा के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने पर्यावरण सरंक्षण में टेरेस गार्डनिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बड़े पोधो के साथ साथ यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और छत पर पौधे लगाता है तो यह भी उसका पर्यावरण संरक्षण में महती योगदान रहेगा। टेरेस गार्डनिंग के बारे में बताते हुए कार्यक्रम के सयोंजक अक्षय कुमार सूद ने कहा कि गुना नगर में लोगो ने अपने अपने टेरेस पर बहुत ही उपयोगी पौधे लगाए है। टेरेस गार्डनिंग ग्रुप के कई सदस्यों ने औषधीय, फलवाले व सजावटी पौधों में कई तरह के पौधे प्रदर्शित किए है।
मोर्डन स्कूल की प्राचार्या श्वेता अरोरा ने इस तरह के आयोजनों के लिए हर तरह के सहयोग का वादा किया। मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि यह प्रदर्शनी अगले दिवस रविवार को भी प्रात: 11 बजे से साय: 6 बजे तक खुली रहेगी संस्था द्वारा नगरवासियों से देखने का आग्रह किया गया है। साथ ही रविवार को साय: 4 बजे से पर्यावरण सरंक्षण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमे पौधों की देखभाल, टेरेस गार्डनिंग का महत्व एवं फायदे, व जैविक तरीके से गार्डनिंग बिषय पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार रखेगे व आम जन की शंकाओ का समाधान करेंगे। कार्यक्रम का आभार गार्डनिंग ग्रुप के सदस्य राकेश कश्यप द्वारा माना गया व कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सूद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राहुल जैन, गोपाल श्रीवास्तव, भरत पालीवाल, संजय गर्ग, सुमन मरवड़िया, उर्मिला नाडिया, समीर शाक्य, मनु पवार, विपिन पराशर, ममता यादव आदि ने सहयोग किया।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल