इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

आगर नाके की एक मस्जिद में छोटे बच्चो को निशुल्क शिक्षा के लिए फ्री कोचिंग सेवा दी जा रही है दरअसल या अली मस्जिद एकता नगर आगर नाके में इकरा एजुकेशनल इस्टीट्यूट द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई जिसमे मस्जिद के आस पास रहने वाले बच्चो को फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान कर हिंदी इंग्लिश का कोर्स दिया गया। उज्जैन जिले में यह पहली बार देखा गया है की किसी मस्जिद में बच्चो को हिंदी इंग्लिश की फ्री कोचिंग दी जा रही है, कोचिंग के संचालक इंजीनिनियर सद्दाम हुसैन सर ने बताया की बच्चो को तीन महीनो के कोर्स के साथ दिनियात की सीक्षा भी दी जा रही है साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए कॉपी, पेन और अन्य सामान भी इंस्टीट्यूट ने उपलब्ध कराया गया है। सद्दाम सर ने बताया की दो ही महीनो में बच्चो ने हिंदी इंग्लिश पढ़ना सिख लिया है। इस तरह की कोचिंग हर क्षेत्र में एक एक हो जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में जल्द ही बेहतर बदलाव आ जायेगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल