एस पाटीदार रिपोर्टर

हमारे भारत मे 26 जनवरी 1949 को संविधान के मसौदे को अपनाया गया था ।उसके अगले साल 26 जनवरी 1950 को इसे देश भर में लागू किया गया था । डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती देश भर में मनाते है ।लेकिन मनावर तहसील के पास ग्राम करोली में एक पहला ऐसा प्राइवेट स्कूल है जहाॅ पर P.S.G.M. एकेडमी स्कूल करोली मे संविधान दिवस इस संबंध में बताया गया। हर कार्य के लिए अलग-अलग धाराओं का निर्मित वर्णन है उसी के अनुसार सब का पालन होता है।।यह कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । एकेडमी के प्रधानाचार्य भारत सर एवं समस्त स्टॉफ और म. प्र. जन अभियान परिषद से मेंटर मनोहर जी मण्डलोई एवं नवांकुर संस्था से अध्यक्ष शिवराम जी मण्डलोई , करोली से पेमा सस्ते इन सभी का इस कार्यक्रम में योगदान रहा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल