ब्यूरो चीप भुजबल जोगी
दिनांक 27/11 /2022


सागर जिला के बीना खिमलासा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई सड़क से नीचे उतर कर सड़क कराने बनी खाई में जाकर पलट गई कार क्रमांक एमपी 04 सीएम 07 41 में सवार बीना के दो युवक नाबालिक बच्चे कार सीखने का प्रयास कर रहे थे पहले का अचानक सड़क से नीचे उतर गई फिर मवेशी को बचाने के चक्कर में कार संभली नहीं और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई जिसके बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई बताया जाता है कि कार नाबालिक चला रहा था जिसमें दो सगे भाई बैठे थे नाबालिक बड़ा भाई कार चला रहा था तो छोटा भाई कार में बैठा हुआ था कार पलटने से कार सवार एक नाबालिक भाई को मामूली चोट आई है जबकि बड़ा भाई सुरक्षित है घटना के बाद दोनों भाइयों को लोगों ने बाहर निकाला ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों घर से बिना बताए कार सीखने के बहाने से लेकर आए हैं इस मामले की जानकारी मिलाने के बाद पुलिस मामले की जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..