ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल
जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय की अपसेट प्राईज, 23.42 करोड़ में बिकेगी खदाने, 7 दिसंबर को खुलेगा टेंडर
बैतूल जिले में रेत को लेकर एक महीने पहले तक जो बवाल थ वह किसी से छुपा नहीं है। पीएम आवास से लेकर निजी निर्माण कार्य रेत न मिलने से प्रभावित हुए। हालांकि 30 जन को टेंडर खत्म होने के बाद खनिज विभाग ने ठेकेदार का स्टॉक जब्त कर उसे नीलाम किया गया। जिसके बाद जिले में रेत को लेकर मचा हाहाकार कुछ शांत हुआ। अब जिले में 47 रेत खदानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए है। 2 दिसंबर तक टेंडर बुलाए जाने के बाद 5 दिसंबर को टेक्निकल बीड के बाद 7 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। जिले में यह प्रक्रिया खनिकर्म संचालक द्वारा जारी निर्देश के आधार पर की जा रही है।
23.42 करोड़ अपसेट प्राईज तय
जिले की 47 रेत खदानों के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। यह प्रकिया 30 जून 2023 को समाप्त होने वाले रेत खदानों के ठेके के लिए की जा रही रही है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर लगाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने 9.36 लाख घनमीटर के लिए 23.42 करोड़ रुपए की अपसेट प्राईज तय की गई है। इस लिहाज से ठेकेदार टेंडर मिलने के बाद जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में अनुमोदित मात्रा तक ही ठेके पर ली गई खदानों में रेत खनन कर सकेंगे।
ठेका होने से मिलेगी राहत
जिले की 47 खदानों का टेंडर 7 दिसंबर को खुलेगा। जिले की रेत उच्च गुणवत्ता की होने की वजह से इसकी डिमांड भी भरपूर रहती है। बीते दिनों रेत न मिलने से विरोध, आंदोलन की स्थिति भी जिले में निर्मित हुई। रेत को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित होने की वजह से आम नागरिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी, हालांकि लोगों को राहत देने के लिए खनिज विभाग द्वारा टेंडर समाप्त होने के बाद रेत के स्टॉक को जब्त किया। करीब 64 हजार 12 घनमीटर स्टॉक जब्त कर नीलाम किया गया, जिसके बाद रेत का संकट काफी हद तक कम हुआ। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जिसके बाद रेत को लेकर बाकी परेशानियां भी खत्म होने की संभावना है।
इनका कहना…
जिले की 47 खदानों के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। 2 दिसम्बर लास्ट डेट है और 7 दिसम्बर को टेंडर ओपन किए जाएंगे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश