

*ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
कुक्षी – कुक्षी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना मरीजों के लिए लगने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए कुक्षी के लक्ष्मी माता चौक के पास निवास 85 वर्ष की महिला ने थाना प्रभारी कमल गहलोत को कुक्षी नगर भ्रमण के दौरान दिए गए
85 वर्ष की महिला शोभा बाई पति स्वर्गीय गुलाब चंद्र गुप्ता ने बताया महामारी के दौर में हमारे स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगे जिससे मरीजों के उपचार में आक्सीजन की पूर्ति की जा सके उन्होंने बताया मैं चल नहीं सकती इसीलिए यह राशि थाना प्रभारी कमल गहलोत को भ्रमण के दौरान दे रही हूं यह कार्य सेवा का कार्य है इस अवसर पर उनके पुत्र संतोष एवं सुभाष गुप्ता, मयंक गुप्ता उपस्थित थे
थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत द्वारा द्वारा गुप्ता परिवार का आभार व्यक्त किया गया इसके साथ ही थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत द्वारा यह राशि स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत को स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी पहुंचकर यह राशि दी गई

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*