ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी


प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
_
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने किसान भाईयों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार किये गये रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि दिसम्बर माह में प्रदेश में फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। किसान भाईयों को सुविधा प्रदान करते हुए फसल अधिसूचित रकबे को 100 हेक्टेयर से घटाकर 50 हेक्टेयर कर दिया गया है। फसल बीमा योजना के प्रचार के लिये प्रचार रथ रवाना किया गया। रथ द्वारा जिले की प्रत्येक तहसील और ग्राम पंचायतों में फसल बीमा योजना का प्रचार किया जाएगा। किसान पाठशाला और संगोष्ठी आयोजित कर बीमा प्रक्रिया एवं दावा राशि के भुगतान के संबंध में किसानों को जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि बाबूलाल मालवीय, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश