मोहन शर्मा रिपोर्टर


गुना। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक व प्रचंड जीत पर स्थानीय जिला कार्यालय के समक्ष हनुमान चौराहा पर भाजपा जनों ने आतिशबाजी व मिठाई वितरण कर जश्न मनाया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया गुरुवार को गुजरात चुनाव परिणाम में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 157 सीटें प्राप्त कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास जताया। इसी खुशी में आज हनुमान चौराहा पर भाजपा जनों ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह सिकरवार की उपस्थिति में आतिशबाजी व मिठाई वितरण कर गुजरात चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की प्रचण्ड विजय पर हर्ष जताया। और कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई देकर मिठाई खिलाई।
जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व जनता का विश्वास का परिणाम है। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का 127 सीट जिताने का रिकॉर्ड वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तोड़ दिया है। पीएम मोदी ने चुनावी सभा में इसके स्पष्ट संकेत दिए थे। आतिशबाजी के अवसर पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ सहित जिला पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो