शकील खान रिपोर्टर




क्रिकेट नाम सुनते ही बच्चे, युवा या बुजुर्ग आंखो में चमक और सीने में आग जलने लगती है | मनावर प्रीमियर लीग (एम पी एल क्रिकेट क्लब मनावर ) का नगर के मेला मैदान में डे नाईट टेनिस बाल क्रिकेट टुनार्मेंट का शुभारंभ झिलमिलाती कृत्रिम रोशनी में हुआ | टुनार्मेंट ओपनिंग सेरेमनी आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि एस डी ओ पी धीरज बब्बर, टी आई नीरज बिरथरे , उदयराज सिंह दरबार और आयोजन के विशेष सहयोगी भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन पाण्डेय ने पहले मैच के लिए मैदान पर टास करवाया | बैट, बाल और पीच देखकर मुख्य अतिथि भी मनावर की जनता के बीच क्रिकेट के रोमांच का हिस्सा बने | आयोजकों ने मंच पर मुख्य अतिथियों और प्रायोजकों का पुष्प हार से स्वागत किया | मंच की संचालन भाजपा नगर उपाध्यक्ष आकेश नवलखा ने किया | इस टुनार्मेंट में लगभग बत्तीस टीमें भाग ले रही है | आयोजकों ने विजेता को 51000 रुपये अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी टोकी , उपविजेता को 25000 रुपये नीरज पंवार व लोकेश मुकाती , तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये धीरज बालेश्वर व गम्पी जायसवाल की ओर से दिया जावेगा | आयोजन का मुख्य आकर्षण मनावर के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी आदमकद विजेताओं को दी जाने वाली ट्राफिया हैं , जो क्रमशः समर्पित नीमा, मनिष अग्रवाल और मयूर पाटीदार के सौजन्य से दी गई हैं | मनावर नगर में क्रिकेट के इस महाकुंभ में क्रिकेट प्रेमियों में पहले मैच से ही गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं | यह आयोजन आर्यन्स ग्रुप, आई सी सी , डी. डी. , मार्निंग क्रिकेट क्लबस् एवं जागेश्वरी चिल्ड के द्वारा करवाया जा रहा हैं |
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो