पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर






आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय उमरेठ के अंतर्गत क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी सेतपरास की आवश्यक बैठक रखी गई बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष मानक बेलवंशी द्वारा रखी गई जिसमें 17तारीक को बड़कुही से परासिया तक पैदल होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के संबध में चर्चा एवम रूपरेखा बनाई गई एवम आगामी समय में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा की साथ ही वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने एवम पन्ना प्रभारी बूथ लेवल कमेटी बनाने पर उपस्थित पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ता निर्देश दिए गए l जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र विधायक सोहन वाल्मीक जी प्रमोद सूर्यवंशी ब्लॉक अध्यक्ष छोटू पाठक जी ब्लॉक पर्यवेक्षक किशोर उइके आरिफ कादरी सुखद्याल भत्रावंशी सुरमिला नागवंशी गूंजा अमर वंशी रामचरण मर्सकोले चेतु बेलवांशी सुरेंद्र सातंकर दिनेश यादव रमेश यदुवंशी सेवाराम पवार धर्मेंद्र पवार सुरेंद्र नागवंशी शिव नागवंशी जितेंद्र बेलवंशी दुर्गा भलावी दिनेश भलावी दिनेश यादव नेपाल धुर्वे दिलीप वट्टी राजेंद्र अमरवंशी मनोज यादव बाबूराव पवार सकरचंद बेलवंशी अशोक वट्टी मुनसीलाल सीलू मुकेश यादव रमेश तिवारी रामदास लख्खू नागवंशी अशोक यादव फुल्सिंग धुर्वे व अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे l
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश