स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ

एंकर रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कल जिले के ग्राम बरवटपुर तथा ग्राम खरगावली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही ग्राम खमरिया में आयोजित कार्यक्रम में 290.73 लाख रू की लागत से जामनपानी से खमरिया, गढ़ी मार्ग 4.10 किमी लम्बाई के मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी 15 दिसम्बर को प्रातः 10.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे रायसेन तहसील की ग्राम पंचायत सदालतपुर के ग्राम बरवटपुर में 19 लाख य की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 12 बजे बरवटपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे खरगावली पहुचेंगे तथा 19 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक सर्किट हाउस रायसेन में आरक्षित समय रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी 15 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे सर्किट हाउस रायसेन से प्रस्थान कर दोपहर 03 बजे ग्राम खमरिया पहुचेंगे तथा 290.73 लाख रू की लागत से बनने वाले 4.10 किमी जामनपानी से खमरिया, गढ़ी मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी शाम 04 बजे खमरिया से प्रस्थान कर शाम 05 बजे श्रीराम परिसर रायसेन पहुचेंगे और रात्रि 07 बजे रायसेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश