सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के योद्धा तैयार करेगी भाजपा
485 बुथों पर 970 कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षित
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उज्जैन नगर के सभी मंडलों में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का प्रशिक्षण अभियान सुघोष-2022 भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण अभियान के तहत उज्जैन के 485 बूथों पर 970 कार्यकर्ताओं प्रत्येक बूथ पर 2 कर्तकर्ताओं सोशल मीडिया व आईटी का प्रशिक्षण दिया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुघोष“ नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पूर्व नकुल ने किया था। इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थी। विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में टुकड़े टुकड़े गैंग बड़ी बिंदी गैंग, तथाकथित। स्वघोषित सहिष्णुता गैंग के रूप में नकारात्मक शक्तियां लगातार समाज पर घातक षड्यंत्र रचती हैं। जो समय-समय पर एक्सपोज होती भी रहती हैं, ऐसी नकारात्मक ताकतों के काले इरादों को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर करके समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर पर अपनी अभिव्यक्ति को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम “सुघोष“ रखा गया है।
नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि नगर के सभी मंडलों में इस प्रशिक्षण महा अभियान का आयोजन किया गया। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम करना है, जो जिम्मेदारी निभानी है, वह कोई सामान्य काम नहीं है। इस अभियान के माध्यम जहां झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोडऩे की साजिश रचने वाले देशविरोधियों को जवाब दिया जाएगा वही कार्यकर्ताओ को इस हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा,और केंद्र वा प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास का संदेश बूथ स्तर तक ले जाना भी प्राथमिकता में होगा।
प्रशिक्षण अभियान को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, जगदीश अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल ने संबोधित किया । साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में तकनीकी जानकारी वीडियो के माध्यम से आईटी प्रभारी खगेश सेंगर, सोशल मीडिया प्रभारी सुहास वैद्य एवम कल्याण शिवहरे ने दी !
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश