मुकेश अम्बे रिपोर्टर






बड़वानी शहर में अल सवेरे 4 से 7 बजे के बीच चोरों का धावा बोल चोरी
सतपुड़ा,मिर्ची मोहल्ला,एकता नगर में कई जगह के ताले तोड़ सोने चांदी के जेवरों सहित नगदी पर हाथ साफ किया,
वही एकता नगर में चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,पुलिस जांच में जुटी।
वीओ
दरअसल नगर में आए दिन चोरी के मामले बढ़ रहे है जहा कुछ मामलों में सफलता भी मिली है वही आज अल सुबह 4 से 7 बजे के बीच सुने मकानों और अन्य मकानों में टामी से तले तोड़ अलमारियों में रखे सोने चांदी के जेवरों सहित नगदी पर हाथ साफ किया,एकता नगर में लव जगताप के घर से आउट ऑफ बड़वानी होने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है वही नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलसुम कापड़िया के सतपुड़ा कालोनी स्थित मकान का ताला तोड़ चोर घर में घुसे जिन्हे जाते हुए लोगो ने देखा,नपा उपाध्यक्ष ने पुलिस गश्त बढ़ने की अपील की।
बाइट – अजय वासनिया – एकता नगर निवासी
बाइट – कुलसुम कापड़िया – नपा उपाध्यक्ष
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल