शकील खान रिपोर्टर



मनावर। शासकीय महाविद्यालय मनावर में विश्व बैंक परियोजना एवं आईक्यूएसी के तहत छात्राओं की सुरक्षा हेतु आठ-दिवसीय जूडो-कराटे प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 10/12/2022 से 17/12/2022 तक आयोजित की गई। सरस्वती पूजन व शुभारंभ प्राचार्य डाॅ. आर. सी. पान्टेल द्वारा किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। प्रशिक्षण सुश्री पूजा रावत, कराटे प्रशिक्षक द्वारा दिया गया। इन आठ आठ-दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालयीन छात्राओं ने आत्मरक्षा हेतु स्ट्रेट मिडिल पंच, फेस पंच, मिडिल ब्लॉक, फेस ब्लॉक, अपर ब्लॉक एवं लोअर ब्लॉक का प्रशिक्षण लिया तथा समापन के दौरान इसका प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल प्रजापति द्वारा किया गया। आभार खेल प्रभारी डाॅ. जितेन्द्र सोलंकी द्वारा माना गया। समस्त प्रतिभागी छात्राओं को डॉ. आई. एस. सस्तीया आईक्यूएसी प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन प्राध्यापक उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश