राजगढ़ से ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
*3-3 हजार का नगद ईनाम उदघोषित था आरोपियों पर, टीम के लगातार दबिश देने पर मिली सफलता*
महिला सम्बन्धी अपराधों में गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किए जाने के फलस्वरुप जिले की पुलिस टीम हर संभव तरीके अपनाकर अपराध निकाल में लगी हुई है, वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने सार्थक प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
करीब 03 माह पहले नाबालिग बालिका को जबरदस्ती अपनी बाईक पर बैठाकर ले जाने वाले ईनामी आरोपियों को थाना ब्यावरा(शहर) पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।
कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग फरियादिया ने थाना पर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें डांस क्लास खतम कर पैदल-पैदल घर जाते वक्त आरोपियों द्वारा उसे जबरदस्ती अपनी स्कूटी पर बैठाकर आरोप के घर ले जाकर बुरी नीयत से उसे छुआ और बुरी नीयत से उसका कंधा पकड़ लिया, लेख होने से मामले में तत्परता दिखा कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/2021 धारा 363, 354 भादवि 7/8 पाॅक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस कप्तान द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद(रा.पु.से.) व एस0डी0ओ0(पी0) ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश दी गयी किन्तु आरोपीगण घटना के उपरान्त फरार हो गये थे लगातार फरार चल रहे थे जिनकी तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा 3-3 हजार रूपये के नकद ईनाम की उद्घोषणा की गयी।
थाना ब्यावरा(शहर) प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में अथक प्रयास कर उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया, आरक्षक 190 विक्रम धाकड़, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 11 चंदन सिंह, आर 890 चंद्रेश कुशवाहा एवं आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अस्पताल के सामने, ब्यावरा से प्रकरण के आरोपी राहुल शर्मा उम्र 22 साल निवासी पटेल नगर अस्पताल रोड़ ब्यावरा अन्य आरोपी चिराग अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी गुना नाका ब्यावरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसमें टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त