राजगढ़ से ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
*कस्बा भ्रमण के दौरान मिल रही थी बारंबार शिकायत*
कोरोना कर्फ्यू के दौरान लाकडाउन का पालन कराने हेतु जिले की पुलिस टीम लगातार तत्परता से कार्य कर रही है। वहीं अपराधिक प्रवत्ति के लोगो की धर पकड तथा उन पर निगरानी रखने हेतू जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी ब्यावरा किरण अहिरवार द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को अपने थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवत्ति के लोगो को टीम बनाकर पकडने व उन पर निगरानी रखने हेतू निर्देशित किया गया।
निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी सुठालिया एवं उनकी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है की जा रही कार्रवाई के दौरान ही थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे को दिनांक 08/05/2021 को जानकारी मिली कि दो लडके कस्वा सुठालिया में घूम रहे है ओर लोगो के साथ मारपीट कर अभ्रद व्यवहार कर रहे है । सूचना पर थाना प्रभारी सुठालिया अपने स्टाफ के साथ कस्बा सुठालिया में पहुचे जहां आसपास तलास की तो दो लडके संदिग्ध अवस्था में शराब के नशे में मोटर सायकल से घूमते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घैराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा तो दोनो अनरगल बाते करने लगे जिनसे हिक्मत अमली से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम विष्णुू पिता दशराथ मीणा उम्र 28 साल निवासी चितोडा थाना चाचौडा व विंतोष पिता निरंजन उम्र 25 साल निवासी रमणी थाना चाचौडा जिला गुना के निवासी होना बताया तभी वहां पर कस्बा में निवास करने वाले शिवसिंह पिता नारू जी सौध्या, अंकित गुप्ता, फलोदी मेडीकल एवं कमल सौध्या निवासी सलेपुर आ गए उन्होंने बताया कि ये लोग लोगो से अडीवाजी कर मारपीट कर रहे है। संपूर्ण हालात थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना हाजा पर दोनो के विरूध फरियादी शिवसिंह पिता नारू जी सौध्याि निवासी सुठालिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 196/2021 धारा 294, 323, 506, 34, 327 भादवि 185 मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर दोनो आरोपियान विष्णु पिता दशरथ जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी चितोडा थाना चाचौडा व विंतोष पिता निरंजन उम्र 25 साल निवासी रमणी थाना चाचौडा जिला गुना को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयान को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे व उनकी टीम के कार्यवाह प्रआरक्षक 491 विनोद, आरक्षक 916 मनमोहन, आरक्षक 529 प्रदीप एवं आरक्षक चालक 162 विनोद का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त