रा
*करनवास पुलिस टीम ने दबिश देकर 30 हजार कीमती 65 लीटर देसी शराब की जप्त*
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना करनवास की पुलिस टीम ने भी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करण वास उप निरीक्षक अजय यादव एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13/05/2021 को ग्राम दूधी पुलिया के नजदीक माधवपुरा जोड़ के पास दबिश देकर अवैध रूप से शराब भेज रहे अतुल कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दूधी, गुलाब लोधी उम्र 20 साल एवं धर्मेंद्र लोधी उम्र 32 साल निवासी प्रेस कॉलोनी पचोर को मौके पर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देसी एवं मसाला संतरा के कुल 346 क्वार्टर कुल 65 लीटर 180 मिलीलीटर अवैध शराब जप्त की है वक्त जब सुधा शराब की कीमत करीब 30 हजार रूपए आंकी गई है।
आरोपियों से उक्त शराब रखने एवं बेचने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कनवास में अपराध क्रमांक 100/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी करनवास उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, सउनि एफ कुजूर, प्रआर 308 कैलाश चन्द्र यादव, आर. 704 रमेश, आर.247 उमराव, आर.748 रामवीर, आर.818 अजय, आर. 710 पंकज एवं आर. 578 राकेश का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त