किरण रांका रिपोर्टर



मानस सम्मलेन के दूसरे दिवस शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती एवं भक्ति प्रभा ने दिए आशीष वचन
मंगलवार को रात्रि मे विशाल सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन, कई सुंदरकांड मण्डली होगी प्रतियोगिता मे शामिल
24 वर्षो बाद नगर के मध्य स्थित मानस भवन मे आयोजित हो रहे सात दिवसीय मानस सम्मलेन के दूसरे दिवस जगतगुरु शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती एवं भक्ति प्रभा ने श्रीमुख से आशीष वचन सुनाये है!
मानस सम्मलेन के दूसरे दिवस निर्धारित समय 1 बजे से 3 बजे तक भक्ति प्रभा ने बड़ी संख्या मे मौजूद मौजूद लोगो को अपने आशीष सुनाये!
वही इसके बाद दुपहर 3 बजे बाद जगतगुरु शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती जी उपस्थिति जनसमूह को आशीष वचन सुनाते हुए कहा की सनातन धर्म के सभी देवताओं ने अपने हाथों मे शस्त्र रखे हुए है इसका अर्थ यह है की धर्म और अपनी स्वयं की सुरछा के लिए शस्त्र का होना बहुत जरूरी है जिससे हम अपने विरोधी का वध कर सके!
इसलिए शास्त्र के शस्त्र का होना भी बेहद जरूरी है
वही आगे जगतगुरु शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती जी ने महिलाओ को सम्बंधित करते हुए कहा की महिलाओ को भी अपनी मर्यादा मे रहना चाहिए!और अपने रहन सहन पर विशेष ध्यान देना चाहिए!
रामानंदचार्य राम स्वरूपानंद का आज होगा नगर आगमन,रात्रि मे संगीमय सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन भी
मानस सम्मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी एवं आयोजन प्रभारी राकेश सुराना ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को
रामानंदचार्य राम स्वरूपानंद महाराज का नगर आगमन होगा, जिनकी भव्य अगवानी की जाएगी! एवं दुपहर 1 बजे से मानस भवन मे अपने आशीष वचन देंगे!
इसके बाद रात्रि मे मानस भवन मे संगितमय सुंदरकांड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है!उक्त सुंदरकांड प्रतियोगिता मे कई सुंदरकांड मण्डली शामिल होगी!
प्रतियोगिता मे विजेता होनी वाली सुंदरकांड मण्डली को 11 हजार रूपये एवं उपविजेता मण्डली को 7 हजार रूपये एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मण्डली को 5 हजार रूपये की नगद राशि दी जाएगी!
वही इस प्रतियोगिता मे भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, इच्छावर, सीहोर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर सहित आसपास की सुंदरकांड मण्डली शामिल होगी!
ये रहे मौजूद
मानस सम्मलेन के दूसरे दिवस बड़ी संख्या मे श्रद्धालु संतो के मधुर वाणी सुनने पहुचे!
इस दौरान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतू जैन,जिला महामंत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कल्याण सिंह,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार,पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर,पूर्व पार्षद धनरूपमल जैन, कैलाश बगाना सहित बड़ी संख्या मे महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे है!
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो