शकील खान रिपोर्टर


मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र जी नकवाल (एडीजे) , विशेष अतिथि श्री कैलाश जी राठौड़ ( वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर), कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें श्री अनिल जी तोमर (वरिष्ठ पत्रकार IND24 न्यूज़ चैनल) के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि एडीजे नकवाल साहब ने अपने उद्बोधन में विधिक साक्षरता विषय पर बच्चों एवं अभिभावकों को आत्म प्रतिरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया एवं कानूनी अधिकार बताएं।
डाकू अंगुलिमाल की कहानी एवं साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन के एक घटनाक्रम का उदाहरण देकर बच्चों एवं पालको को सकारात्मक विश्वास एवं व्यवहार से ज्ञान अर्जन करने को कहा गया।
विशेष अतिथि श्री कैलाश जी राठौड़ द्वारा विद्यालय के मैनेजमेंट के द्वारी अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार देने एवं जुझारूपन की प्रशंसा करी गई एवं प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अनिल जी तोमर द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को नियम कानून का पालन करने एवं शिक्षा के साथ ही विद्यालय के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की महत्वता बताई गई।
विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस, फैशन शो एवं डांस प्रतिस्पर्धा में एक से बढ़कर एक सफल प्रस्तुति दी गई।
कक्षा 6’ठी’ ,7’वी एवं 8’वी’के छात्रों ने आर्मी रिमिक्स नृत्य प्रस्तुति द्वारा भारतीय सैनिकों को सम्मान दिया ।
कक्षा 4’थी’ एवं 5’वी’ की छात्राओं ने ‘बेखौफ आजाद जीना है मुझे’ नृत्य प्रस्तुति द्वारा बेटी बचाओ अभियान की सार्थकता एवं महत्व को बताया।
कक्षा 9’वी’ एवं 10’वी’ के छात्रों ने रक्त चरित्र गाने में विद्यार्थियों के जोशिले नृत्य ने पब्लिक का मन मोह लिया।
पारंपरिक गुजराती मराठी एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति द्वारा कक्षा 12वी की छात्राओं ने संमा बाँध दिया।
कक्षा 9वीं की छात्राओं ने नाटक द्वारा यह प्रदशीत किया की कैसे नन्ही सी उम्र में अहिल्याबाई होलकर संघर्ष कर एक साधारण बालिका से लोकमाता के रूप में जानी गई।
कार्यक्रम का समन्वयन शिक्षिका सोनाली शर्मा एवं अनीता कनेल द्वारा किया गया।
एंकरिंग नीतिका पवार एवं संतोष शर्मा द्वारा किया गया।
नृत्य संयोजन मिताली शर्मा, संगीता विश्वकर्मा, सपना धनगर एवं नीतू राठौड़ द्वारा किया गया।
फैंसी ड्रेस संयोजन मेघा श्रीवास्तव एवं दीपमाला वर्मा द्वारा किया गया।
नाटक का संयोजन रवि जामने एवं राहुल अगल्चा द्वारा किया गया।
चंदा वर्मा, मांगीलाल परमार, राजू पवार एवं उषा बाई का सराहनीय योगदान रहा।
सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार संचालक नितिन सोलंकी एवं प्राचार्या अलका सोलंकी द्वारा माना गया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो