

ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी
- लोवर गोई परियोजना, नर्मदा घाटी प्रोजेक्ट , राज़पुर बड़वानी में भू अर्जन, भू सर्वे, शासकीय क्लीयरेंस लेने हेतु अधिकृत फर्म के व्यक्ति द्वारा द्वारा भू स्वामी से ₹ 50,000 की रिश्वत लेने की शिकायत पर ट्रेप कार्यवाही*
आवेदक कृषक जिसके अनुसार उसे भू-अर्जन प्रकरण 03/अ-82/20-21 में प्रस्तावितअवार्ड 31.1.22.के अनुसार उसकी कृषि भूमि 8/3,9/2 रक़बा क्रमशः 0.300,0.105 हेक्टेयर का मुआवज़ा 23,57,850 रुपए बना जो उसे इसी माह में प्राप्त हुआ है । लोवर गोई परियोजना, नर्मदा घाटी प्रोजेक्ट , राज़पुर बड़वानी में भू अर्जन, भू सर्वे, शासकीय क्लीयरेंस लेने हेतु शासन द्वारा मैसर्स अम्बरीश कुमार त्रिपाठी कांट्रेक्टर फर्म (AKT) को “टर्न-की” कॉंट्रैक्ट दिया गया है ।आरोपियों द्वारा फर्म की ओर से कई वर्षों से भू सर्वे एवं भू अर्जन का कार्य किया जा रहा है।आरोपी द्वारा आवेदक को जाकर बताया गया की आपके खेत से नहर जा रही है जिसका उसे मुआवज़ा मिलना है वो तभी मिलेगा जब उसे मुआवज़े में मिली राशि में से 3,37,000 रुपये आरोपियों को दोगे,जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 26.12.22 को आरोपी सुरेश बरोठ को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में रिश्वत राशि ₹50,000 लेते हुए ट्रैप किया गया । आरोपी सुरेश ने रिश्वत की राशि लेकर प्राइवेट व्यक्ति प्रकाश कुशवाह को दे दी जिसे भी सह आरोपी बनाया गया । धारा 7 भ्रनिअ अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो