*कोरोना से निपटने ओर सेवा से संकल्प के उद्देश्य को लेकर मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तिगाव का उमरबन क्षेत्र में दौरा*



उमरबन:-
कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति को लेकर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं धार जिला प्रभारी मंत्री श्रीमान राज्यवर्धन सिंह दत्ती गांव जी ने मनावर विधानसभा के उमरबन ब्लॉक के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा को सुव्यवस्थित बनाने और खामियों को दूर करने के उद्देश्य को लेकर पूर्व मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सांसद छतरसिंह दरबार के साथ उमरबन ब्लाक का दौरा किया गया इस दौरान बीआरसी भवन मैं प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र की जनता को वैक्सिंग का महत्व समझाएं वह उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए इसके पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली सरपंच लाल सिंह पटेल मंडल महामंत्री विपुल विश्वास गजेंद्र भवेल सभी जनप्रतिनिधियों ने उमरबन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनपद पंचायत सभागृह में कोरोना की रोकथाम शासकीय प्रयासों एवं उसमें सामाजिक भागीदारी को लेकर बैठक किया।
रिपोर्टर 

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*