NEWS 24×7 IDNIA रिपोर्ट नरेन सिरवी 8435344796
कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर विजयी होने का आव्हान
–







केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने किया डही के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
–
मध्यप्रदेश के उधोग मंत्री और धार जिले के कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाव ने आज डही पहुंचकर डही के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को उनके द्वारा एक एम्बूलेंस की सौगात दी गई। इस एम्बूलेस से आसपास के क्षेत्र के मरीजों को समय पर चिकिसालय पहुंचानें में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं आने देंगे। मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा डही में जागरूकता को लेकर जनपद पंचायत भवन में समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक में एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ विजयी होने का आव्हान किया।उन्होंने कहा जागरुकता और वेक्सीनेशन से हम जरूर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतेगें। इस अवसर पर प्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल,पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े,डही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कनोज, जिला पंचायत सदस्य दरियाव जमरा,वीरेंद्र सिंह बघेल,मंडल अध्यक्ष महेंद्र चौहान,एसडीएम विवेक कुमार,एसडीओपी एव्ही सिंह ,सीईओ माधवाचार्य,अस्पताल ,एवं प्रशासनिक स्टाप ,एवं कार्यकर्ता,उपस्थित थे।

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*