लोकेशन-:डही
स्लग-:केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया नर्मदा क्षेत्र का दौरा



आज भाजपा के केंद्रीय नेता पर्यटन मंत्री *प्रह्लाद पटेल जी* ने परिवार के साथ किया नर्मदा समग्र का दौरा पहुचे मप्र के अंतिम छोर ककराना अलीराजपुर में *रेवा सेवा केंद्र में पौधा रोपण किया* और डही क्षेत्र में उक्त दौरे में भाजपा प्रदेश मंत्री *जयदीप पटेल* ने *नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर तक पर्यटन हेतु क्रूज शुरू करने का आव्हान* किया तो केंद्रीय मंत्री ने तत्काल संज्ञान में यह लेकर बताया जल्द ही शुरू किया जाएगा।नर्मदा समग्र द्वारा भी प्रस्ताव भेजा गया है। इस मौके पर कैलाश कन्नौज, जयपाल खरत ,मिथुन यादव उपस्थिति रहे।
NEWS 24×7india के लिये नरेन सिरवी की रिपोर्ट

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*