बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर


जुन्नारदेव -:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के विशेष सहयोग एवं विधायक के प्रयासों से स्वीकृत नौ रंगमंचों तीन सीसी सड़क मार्गो का भूमिपूजन और दो खुली व्यायाम शालाओं (ओपन जिम ) का लोकार्पण विधायक सुनील उइके ने किया।
यहाँ उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में रंगमंचों सीसी मार्गो की आधारशिला रखी। विधायक सुनील उईके ने ग्राम के लोगों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर अपना वचन निभाया।
नवेगांव क्षेत्र के लोगों ने पहले भी जनप्रतिनिधियों से अपनी इन समस्याओं के लिए गुहार लगाई थी लेकिन आमजनता की साध पूरी की विधायक सुनील उईके ने ।इस मौके पर उन्होंने नवेगांव और घानाउमरी की जनता के लिए दोनो जगह ओपन जिम का लोकार्पण भी किया । जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा निरोगी काया इस दुनिया की सबसे बड़ी नेमत है ।क्षेत्र की जनता की सेहत का ख्याल रखना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है ।इसलिए क्षेत्र में खुली व्यायाम शालाओं की व्यवस्था की जा रही है ।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री उईके ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस सरकार न होते हुए भी अपने प्रभाव से क्षेत्र को कई सौगाते दिलाई है। हम आगे भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने देंगे। सरकार यदि सीधे से नही मानेगी तो हम लड़कर अपने अधिकारों को प्राप्त करेंगे।इस दौरान विधायक सुनील उईके साथ नवेगांव ब्लाक प्रभारी सुभाष गुलबाके ब्लाक अध्यक्ष नवेगांव सिम्मीलाल परतेती, विजय सूर्यवंशी घनश्याम तिवारी अनिल मिगलानी राकेश गुप्ता तानूराम धुर्वे नंदराम यदुवंशी धरमदास पटेलकेदार यदुवंशी गोकुल यदुवंशी मनीराम साहू, गुडडा राय मुकेश उइके लेखराम यदुवंशीशिवनाथ यदुवंशी सरपंच मालनी राधेश्याम यदुवंशी खेमचंद सरपंच मानक तापी मजुमदार शिव अग्रवाल संतोष यदुवंशी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहाँ बनेगें रंगमंच
नवेगांव ब्लॉक की पंचायत चिखलार के ग्राम सेल्टिया मालनी पंचायत के गांव रोरा ढेकनी विशाला नवेगांव कला पंचायत के बेलियामऊ तांडी बरेलीपार पंचायत के खदवाड़ी बिन्दरई पंचायत के कठौतिया बूटी ढाकरवाड़ी पंचायत के बेहड़ाढाना सात ग्वारी पंचायत के चोरडोंगरी आंकिया पंचायत के राजाराम ढाना और खिड़की कनेरी पंचायत के गांव सिंदरई माधौ में
यहाँ होगा सीसी सड़क मार्ग
मालनी पंचायत के लोहार ढाने खुमकाल पंचायत के गांव मदनी और आरा डोंगरी में
यहाँ हुआ ओपन जिम का लोकार्पण
ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ के लिए विधायक सुनील उइके ने नवेगांव और घानाउमरी की जनता के लिए ओपन जिम का लोकार्पण किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश