टिमरनी थाना अंतर्गत आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग टिमरनी ,थाना प्रभारी सुशील पटेल थाना टिमरनी आदेशानुसार आज दिनाक 31/12/22 को जिला बदर आरोपी दीपक मसीह पिता तयप्पा मसीह उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 तिवारी मोहल्ला टिमरनी जिसका जिला बदर आदेश 23/08/2022 को जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा द्वारा जिला हरदा एवम समीपवर्ती जिला बैतूल, नर्मदापुरम देवास ,खंडवा ,सीहोर की राजस्व सीमा से 6 माह के लिए निस्कासित किया था l जिसका आदेश आरोपी को तामिल कराया था, उसके पश्चात भी आदेश का उलंघन कर टिमरनी शहर में दिखने की सूचना पर वार्ड क्रमांक 03 टिमरनी से आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टिमरनी पेश किया गया है आरोपी दीपक मसीह का जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल किया गया l
मुख्य भूमिका निरीक्षक सुशील पटेल ,सउनि हेरंभदास पांडे, सउनि राजेश रघुवंशी , प्रआर. राजेश गुर्जर,प्रआर. योगेश पटेल,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी , आरक्षक मोहन मीना , आरक्षक अरविंद पहाड़े की रही।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त