लोकेशन /जैसी नगर
दिनांक 01/05/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर जिला के विकास खण्ड जैसीनगर में होने जा रहे रोजगार मेला में
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे मंगल भवन प्रांगण जैसीनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर दीपक आर्य ने रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन एवं समुचित व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। रोजगार मेला के सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में सुनिष्चित करने के लिए एस.डी.एम (राजस्व) जैसीनगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अन्य दायित्वों में मेला स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर को और निजी क्षेत्र की कंपनियों से आये प्रतिनिधियों को गेस्टहाउस, रेस्टहाउस में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए नगर दण्डाधिकारी को निर्देषित किया गया है। निजी कंपनी के प्रतिनिधियों को ठहराये गए स्थान से मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए रोजगार कार्यालय को वाहन उपलब्ध कराने का दायित्व भी नगर दण्डाधिकारी का होगा। इसी के साथ जिला षिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैसीनगऱ, नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिलहरा एवं सुरखी, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुरई एवं सागर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जन अभियान परिषद सागर, डी.पी.एम आजीविका मिषन सागर, ई.ई. एम.पी.ई.वी. सागऱ , ई.ई. पी.डब्लू.डी. सागर एवं आई.टी.आई. के प्राचार्य, जिला सूचना प्रसारण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश