लोकेशन / सागर
दिनांक 05/01/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


सागर कलेक्टर और सीईओ ने किया स्वास्थ्य शिविर स्थल का निरीक्षण
सागर जिला के गढ़ाकोटा में
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 6 एवं 7 जनवरी को गढ़ाकोटा के बागवान वृद्दाश्रम में आयोजित किया गया है। गढ़ाकोटा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर की पूर्व संध्या पर कलेक्टर दीपक आर्य और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य शिविर स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, राजेश पटेरिया, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में , कैंसर, हड्डी रोग ,स्त्री रोग, छाती एवं क्षय रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह््रदय रोग, टेस्ट ट्यूब विधि द्वारा बच्चा ,नाक ,कान ,गला, सर्जरी ,चर्म रोग ,मानसिक रोग के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रहकर मरीजों की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी होगा।
शिविर में डिजिटल एक्स-रे ,सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी ,डायबिटीज की जांच, सभी प्रकार की खून की जांच निशुल्क होगी। शिविर में मरीजों की जांच एवं इलाज मुफ्त किया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीज अपने साथ बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड, परिचय पत्र ,राशन कार्ड, समग्र आईडी, संबल योजना कार्ड में से किसी एक की छाया प्रति अवश्य लेकर आवे। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। गंभीर किस्म के मरीजों को चिन्हित करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में निशुल्क इलाज किया जाएगा ।
शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देंगे।
मरीज जानकारी के लिए गोपाल जी हेल्पलाइन नंबर 18002572100 पर संपर्क कर सकते हैं
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो