*म्याना में सेन समाज द्वारा उठाई गई सेन चोहराह बनाने मांग,दिया सरपंच को ज्ञापन*
मोहन शर्मा न्यूज़24×7इंडिया गुना
आज ग्राम पंचायत म्याना में सेन समाज की ओर से सरपंच जय नारायण सोनी जी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने म्याना में एक सेन चोहराह स्थापित करने की मांग की , नीरज सेन ने बताया गया कि पिछले दिनों माननीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी से अनुरोध किया था कि म्याना में एक सेन चौराहे स्थापित हो, उन्होंने आश्वासन दिया था की जल्दी जगह देखकर चौहराह बनवाया जाएगा, उसी मांग को ध्यान में रखते हुए आज सभी सेन समाज के लोग ग्राम पंचायत में एकत्रित होकर सरपंच के नाम एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्दी जगह निकलवा कर सेन चौराहे बनाया जाए
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र