थाना सिटी कोतवाली भिण्ड ने चोरी की मोटर साईकल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीमान शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड, श्रीमान कमलेश कुमार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन मे शहर मे मोटर साईकल चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान मे निरी. रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सिटी कोतावली भिण्ड व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
दिनांक 2.01.23 को फरियादी पवन सिंह निवासी भदावर कालोनी अपनी होण्डा एचएफ डीलेक्स मोटर साईकल क्र.MP30 MM 6909 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना सिटी कोतवाली मे अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्र.03/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
आज दिनांक 24.01.23 को दौराने कस्बा भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति भदाकुर चौराहा फूप के पास चोरी गई मोटर साईकल को बैचने के लिये खडे है मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर भदाकुर चौराहे पहुचे जहां से दोनो आरोपी आकाश बघेल पुत्र मुन्ना लाल बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोहरा थाना फूफ जिला भिंड
सचिन सिंह तोमर पुत्र मकरंद सिंह तोमर उम्र २२ साल निवासी ग्राम सिमरव थाना फूफ जिला भिंड
को मय प्रकरण के मशरुका होण्डा एचएफ डीलेक्स क्र. MP30 MM 6909 जप्त कर गिरफ्तार किया तथा आरोपियों से अन्य चोरी गई मोटर साईकलों के संबध मे पूछताछ की जा रही है। जप्त मशरुका होण्डा एचएफ डीलेक्स क्र. MP30MM 6909
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उनि0 अतुल भदौरिया, प्र. आर। 772 हिरेंद्र यादव, प्रा. 64 राकेश भदौरिया, पीआर.464 राजवीर सिंह, आर.309 अभिषेक यादव, आर.1373 दीपक राजावत और आर.201 सुशील शर्मा, आर. 176 राहुल राजावत
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त